HIV aids symptoms in Hindi causes – एड्स एक घातक बीमारी हैं जो की एक बार किसी को हो जाए तो उसका जीवन बर्बाद कर देती हैं, एक बार HIV test पॉजिटिव आजाये तो उस व्यक्ति को अगले 8-10 साल में गंभीर रोग होने शुरू हो जाते हैं, ऐसे में व्यक्ति के पास यह 7-8 साल का समय होता है जिसमे वह इससे बचने के उपाय कर अपनी रोगप्रतिरोधक को बढ़ाते हुए एड्स HIV वायरस के प्रभाव को कम कर सकता हैं. हम यहां आपको Hiv एड्स के लक्षण व कारण के बारे में बात करेंगे व साथ ही इसकी स्टेजेस के बारे में भी जानकारी देंगे. (महिला और पुरुष दोनों के लक्षण एक से होते हैं)
एचआईवी एड्स के लक्षण – HIV Aids Symptoms & Causes in Hindi
- बुखार आना, तेज बुखार व लगातार बुखार बना रहना
- शरीर पर रैशेज होना
- गले में खराश आना
- ग्रंथियों में सूजन आना
- सिर में दर्द होना
- पेट की खराबी होना
- जोड़ों में दर्द होना
- मांसपेशियों में दर्द आना
- दस्त लगना
- लगातार सुखी खांसी चलना
- तेजी से वजन घटना, एक महीने में में 20% से ज्यादा वजन कम होना
- लगातार दस्त लगना, इलाज के बाद भी नहीं रुकना
- रात में पसीना आना
- दिन भर बुखार बना रहना
- लम्बे समय तक खांसी रहना
- मुंह और त्वचा की समस्या
- कई तरह के गंभीर रोग होने लगते हैं
- जी मचलना उल्टियां होना
- बहुत कमजोरी महसूस होना
Stage 1
HIV वायरस के इन्फेक्शन में आने के चार सप्ताह के बाद रोगी को शरीर में फ्लू होने लगता हैं, यह फ्लू रोगी के शरीर में कुछ सप्ताह तक रहता हैं कई लोगों को तो फ्लू के लक्षण भी महसूस नहीं होते हैं.
Stage 2
पहली स्टेज कुछ महीनो तक रहती हैं इसके बाद दूसरी स्टेज शुरू होती हैं. दूसरी स्टेज में रोगी अपने आपको अच्छा स्वस्थ महसूस करने लगता हैं. वैसे HIV वायरस 8-10 सालों तक कोई लक्षण नहीं दिखाता हैं लेकिन यह वायरस शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाता रहता है व शरीर में फैलता जाता हैं. यह वायरस शरीर के अंदर अपनी गतिशीलता बनाये रखता हैं और अपनी संख्या को बढ़ाता जाता हैं जिससे रोगप्रतिरोधक क्षमता को बहुत नुकसान पहुँचता है. दूसरी स्टेज में आकर वायरस खून में मिल जाता हैं व ब्लड टेस्ट कराने पर एड्स पॉजिटिव आजाता हैं.
Stage 3
एड्स Hiv वायरस की तीसरी स्टेज में आते-आते शरीर को बहुत सारा नुकसान हो जाता हैं, यह रोगप्रतिरोधक क्षमता इम्युनिटी पावर को नष्ट कर देता हैं. इस स्थिति में रोगी को एड्स के गंभीर लक्षण दिखाई देने लगते हैं.
इस अवस्था में आने पर HIV वायरस रोगी की रोगप्रतिरोधक क्षमता को बिलकुल नष्ट कर देता हैं जिससे शरीर की रोगों के प्रति लड़ने की क्षमता बहुत ही कमजोर हो जाती हैं इसी वजह से रोगी को कई तरह के नए नए रोगों होने लगते हैं.
-
पढ़िए आयुर्वेदिक उपचार से कैसे एड्स की बीमारी से बचे, पड़ें यह लेख : एड्स का इलाज – HIV Aids Treatment in Hindi
एड्स होने का कारण – HIV Causes in Hindi
एड्स एक से अधिक स्त्रियों के साथ योन संबंध बनाने से होता हैं, एक सिरिंग का बार-बार प्रयोग करने से, एड्स से संक्रमित स्त्री के स्तनपान करने से आदि यह एड्स के कारण हैं जो की सबसे सामान्य हैं और इन्हीं वजहों से एड्स की बीमारी होती है. ऐसे में व्यक्ति को कंडोम का प्रोटेक्शन लेना चाहिए व एक सिरिंग का बार-बार प्रयोग नहीं करना चाहिए.
एड्स करने वाला HIV वायरस हमारे शरीर के अंदर जाकर white blood cells को निष्क्रिय कर देता हैं, यह वाइट ब्लड सेल्स हमारे शरीर की रोगों से लड़ने की क्षमता को मजबूत करते हैं और जब HIV इन सेल्स को नष्ट करने लगता हैं तो व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता बहुत कमजोर पढ़ जाती हैं.
HIV Test – Aids Blood Test
जब रोगी को लगे की उसे एड्स की बीमारी हैं तो उसे लैब में जाकर ब्लड टेस्ट करवाना चाहिए. ऐसे में अगर टेस्ट पॉजिटिव आये तो इसका मतलब यह नहीं हैं की आपको एड्स हो ही गया हैं, यह तो बस पहली स्टेज हैं. एड्स पॉजिटिव आने के आठ दस साल बाद होता हैं. इस बिच आप HIV वायरस को फैलने से रोक सकते हैं.
-
Popular : सभी तरह की खांसी का इलाज
-
Popular : सर्दी जुकाम का इलाज
Antiretroviral Therapy
HIV के संक्रमण का ट्रीटमेंट करने के लिए antiretroviral therapy का प्रयोग किया जाता हैं, इस थेरेपी में रोगी को कुछ दवाइयां दी जाती हैं. यह थेरेपी रोगी के शरीर में मौजूद HIV वायरस को फैलने से रोकता हैं, HIV को दबा देता हैं. यह थेरेपी शरीर में HIV वायरस की संख्या को कम भी करती हैं और फैलने भी नहीं देती. एचआईवी के लक्षण और कारण = डॉक्टरों के मुताबिक रोगी को एड्स की बीमारी होने पर तुरंत इलाज शुरू कर देना चाहिए.
तो दोस्तों यह HIV एड्स के लक्षण होते हैं, रोगी को जब भी ऐसे कुछ लक्षण दिखाई दे तो उसे तुरंत ही खून की जाँच करवाना चाहिए. इस लेख hiv aids symptoms in Hindi for men and women को ज्यादा से ज्यादा शेयर करे और ताकि सभी लोगों तक इसके बारे में खबर पहुँच जाए. साथ ही हमने पिछले लेख में जो घरेलु उपाय दिए थे उनको भी करे इसके लिए आप पिछला लेख जरूर पड़ें.
sir
mene ek ladki se sex kiya tha .sex ke baad mujhe typhoid ho gya tha..
ilaj karwaya par kamjori badti ja rhi h .halka badan garm rahta h .mahine me ek baar pet me dard hota h dast lag jate h fir theek ho jaate h.lattrine dheeli aati h .3saal se pareshan hu . pet fool raha h .. abhi kuchh din pahle chehre par marori jaisi funsiya ho gyi thi..
kya mujhe hiv h
Aap HIV ke doctor se mile jald se jald
sir mai ek aunty ko kiss kia hu or uske sarir ko touch karta rhta hu har din uske pati ko aids tha kya mujhe bhi aids ho jayga please answer
Sharir ko touch karne se nahi, agar aap unke saath bina protection ke koi sharirik sambandh banate hai to risk hai.