शराब मुक्ति छुड़ाने के उपाय घरेलु नुस्खे एक ऐसा तरीका है जिससे हर तरह के नशे से मुक्ति पाई जा सकती हैं. यहां दिए जा रहे उपाय को अगर आप रोजाना करेंगे तो सिर्फ 21 दिन में ही शराब पिने की लत आदत छूट जाएगी. कई लोग इसके लिए शराब छुड़ाने की दवा का इस्तेमाल भी करते है, लेकिन उनको उससे भी आराम नहीं मिलता फिर इनमे से कुछ मंत्र टोटके का प्रयोग भी करते है लेकिन फिर भी शराब की लत का इलाज नहीं हो पाता, यह छूटे नहीं छूटती.
लेकिन अब आपकी समस्या का समाधान हो जायेगा, हम ऐसे चमत्कारी और असरकारी नशा मुक्ति के उपाय और आयुर्वेदिक नुस्खे बताने जा रहे हैं जिनके जरिये आपको पूरा लाभ होगा. बस शर्त यह हैं की आप इनका नियमित रूप से सही तरीके से पालन करे. इसमें हम आपको ज्योतिषी उपाय, मंत्र टोटके आदि सभी बताएंगे.
शराब की लत छुड़ाने के उपाय और घरेलु नुस्खे
Nasha Sharab Mukti Ke Upay in Hindi
1. ज्यादातर नशा करने वाले लोगों का मन कमजोर होता है, इसीलिए वह शराब छोड़ नहीं पाते और कहते है बार-बार शराब पिने की याद आती है, तलब आती है तो पीना पड़ती है. तो इसके लिए हमे मन को थोड़ा मजबूत और शुद्ध करना चाहिए.
योग के अनुसार जब हमारा शरीर अशुद्ध होता जाता है तो हमारे शरीर और मन में लत, शराब, गलत विचार आदि जन्म लेते है. ठीक वैसे ही जैसे गंदगी भरी जगह पर मक्खियां और तरह तरह के जिव जंतु रहने लगते है ठीक वैसे ही हमारे शरीर के अशुद्ध होने पर बुरी लत विचार आदि पनपने लगते हैं.
तो इसके लिए आप रोजाना सुबह 10-15 मिनट खुली ताज़ा हवा में अनुम विलोमा प्राणायाम करो, यह मन को मजबूत और शरीर को शुद्ध करता है. सिर्फ तीन सप्ताह के प्रयोग से आपकी लत बिना किसी शराब की लत की दवा के छूट जाएगी. इसके अलावा आप ब्रह्मारी प्राणायाम, कपालभाति प्राणायाम भी कर सकते है. अनुम विलोमा प्राणायाम कैसे करते है यह देखने के लिए यहां Click करे.
2. जब भी आपको दारू शराब नशे की तलब उठे, इच्छा होने लगत तो आप शराब छुड़ाने के उपाय में अदरक का इस तरह प्रयोग करे. अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े कर ले और इसमें नीबू का रस मिलाकर कालीमिर्च छिड़क दें अब इसे धुप में सूखने के लिए रख दें. अब इन टुकड़ों को जेब में रख लें और जब भी आपको शराब की लत हो एक टुकड़े को मुंह में रख कर चूसते रहे, दिन भर मुंह में रखा रहने दें, तो इससे शराब की लत नहीं उठेगी.
अदरक में ऐसे गुण होते है जो शरीर में उन हार्मोन्स को सक्रीय करते है जिससे शराब पिने की इच्छा पैदा नहीं होती. आप रोजाना सुबह से ही मुंह में अदरक रख ले इसे चबाये नहीं दिन भर मुंह में रखा रहने दें इसके रस को चूसते रहे बस.
3. रोजाना सेब एप्पल का रस पिने से और दोनों समय का भोजन करने के बाद 1-2 सेब खाने से शराब पिने की आदत छूट जाती है, नशा मुक्ति के उपाय में सेब बहुत फायदेमंद हर तरह की लत खत्म करता है. आप ज्यादा से ज्यादा सेब खाये, जितना सेब खाएंगे उतना ही लाभ होगा.
सेब को पानी में उबालकर दिन में चार बार खाया जाए तो कुछ ही सप्ताह में व्यक्ति शराब से घृणा करने लग जाता है. यह शराब मुक्ति के उपाय में बहुत ही असरकारी है.
4. नई देसी अजवाइन 550 ग्राम लेकर जौ कूटकर यानी अधकचरा, थोड़ा बहुत कूटकर 8-9 किलो पानी में 48 घंटे तक किसी मिटटी, शीशे या कलाई के बर्तन में भीगने दें और बाद में धीमी-धीमी आंच पर पकाये. चौथाई पानी बाकी रह जाने पर उसे उतार लें और दूसरे दिन मसल छानकर बोतल में भरकर सुरक्षित जगह पर रख लें. जब भी शराब पिने की इच्छा हो तो इसे चार चम्मच की मात्रा में पि जाये. सिर्फ 21 दिन में नशे की लत छूट जाएगी, यह भी एक बेहतरीन शराब छुड़ाने के घरेलु नुस्खे में से एक हैं.
5. सौंफ को घी में भून कर साफ़ स्वच्छ कांच की शीशी में भरकर रख लें. अब जब भी बीड़ी सिगरेट आदि पिने की इच्छा हो तो इस सौंफ और घी के मिश्रण को आधा-आधा चम्मच की मात्रा में लेकर चबाये, यह भी सरल सा नशा मुक्ति का घरेलु उपाय है जो की किसी आयुर्वेदिक दवा से कम नहीं है.
-
पड़ें : पेट में गैस का घरेलु उपचार
यह है शराब छुड़ाने की दवा
अब हम बताते है शराब छुड़ाने की दवा के बारे में, आप होमियोपैथी की दुकान पर जाए और उनसे कहे की सल्फर दवा 200 की potency में दे दों, इस दवा का अंग्रेजी English में Dilution कहते है. लेकिन आप इतना कहेंगे तो वो दवा दे देगा. इस दवा को आपको एक सप्ताह में तीन दिन लगातार सुबह के समय खाली पेट होने पर एक बून्द इसकी जीभ पर डालनी है. बस तीन दिन और इतने में आपकी शराब से मुक्ति हो जाएगी.
जो बहुत ही शराब पीते है वह सल्फर को 1000 potency में लें और 1-2 महीने तक सप्ताह में लगातार दो तीन दिन तक सुबह के समय बताये गए तरीके के अनुसार देते रहे, यह बहुत सस्ती दवा है कुछ ही रुपये में मिल जाएगी. होम्योपेथी में सेलेनियम-30 नामक एक और दवा है इसे दिन में तीन बार लिया जाता है, इसके सेवन से भी नशा मुक्ति होती है, सल्फर 200 दारू छोड़ने की मेडिसिन है, आप इसे बेशक इस्तेमाल करे.
.
-
पड़ें : मुंह के छाले का उपचार की दवा
- ज्यादा शराब पि लेने पर 6-7 फिटकरी को पानी में घोलकर पीला दें, नशा उतर जायेगा.
- नाश्ते या दिन में कभी भी नारंगी संतरा खाने या उसका रस पिने से शराब पिने की आदत छूटती है.
- दवा है सेब – शराब का नशे में पके हुए सेब खाने से नशा उतर जाता है, दिन में 4-5 पके सेब रोजाना खाये तो 2-3 सप्ताह में पूरी तरह शराब की लत से मुक्ति हो जाती है.
- शराब का नशा न चढ़े इसके लिए मिश्री पीसकर उसे घी में मिलाकर चटाये तो इससे शराब का नशा नहीं चढ़ेगा. यह एक अचूक शराब का नशा उतारने का उपाय है.
- दो चम्मच घी और दो चम्मच शक्कर मिलाकर पिने से शराब का नशा उतर जाता है.
- ज्यादा करेले की सब्जी खाये, और करेला का रस भी ज्यादा पिए
- नशा मुक्ति के लिए कपालभाति प्राणायामं, ब्रह्मारी प्राणायाम और अनुम-विलोमा प्राणायाम करे अपने आप लत चली जाएगी.
- हमने अन्य उपाय भी दिए है निचे NEXT PAGE पर क्लिक करके आप उन्हें भी पड़ें.
शराब मुक्ति छुड़ाने के उपाय घरेलु नुस्खे में आपने जाने ऐसे सरल और असरकारी तरीके जिनकी मदद से आप बड़ी आसानी से किसी भी व्यक्ति की नशा मुक्ति करवा सकते हैं. इसमें आप अदरक, सेब और अनुम विलोमा प्राणायाम जरूर करे यह 100% लाभ देते हैं.
NEXT PAGE
हमने कई लोगों की आदत सिर्फ इन बताये गए तरीको से ही ख़त्म की हैं. इसीलिए आपको भी यह सलाह दे रहे हैं की यह सभी शराब की लत के इलाज में शराब छुड़ाने की दवा से ज्यादा असरकारी है. इसके अलावा हमने आपको होम्योपैथिक दवा भी बताई है जिससे आप उपचार कर सकते हैं.